Karisma Kapoor खुद को ऐसे रखती हैं फिट | NN Bollywood

2021-09-18 19

करिश्मा कपूर भले ही एक्टिंग की दुनिया में उतनी एक्टिव न हों, लेकिन 47 की उम्र में करिश्मा आज भी जितनी हसीन और स्टाइलिश है, उसके आगे कई एक्ट्रेसे फीकी पड़ जाती हैं. हाल ही में करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर धूप का मजा लेते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. करिश्मा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 47 साल की उम्र में करिश्मा खुद को फिट रखने के लिए वॉक और वर्कआउट करना पसंद करती हैं.
#KarismaKapoor #FitnessVideo #NNBollywood